Add To collaction

लेखनी आधे अधूरे मिसरे -प्रसिद्ध पंक्तियाँ काब्य प्रतियोगिता-09-Jul-2023 मेहनत सबसे अच्छा गुण है

मेहनत सबसे अच्छा गुण है
*********************
मेहनत सबसे अच्छा गुण  है आलस  बहुत बड़ा दुर्गुण है।

मेहनत से आजाते है जीवन में सब गुण।।
आलस त्याग महनत कर इससे दुनियाँ  झुक जाती है।
मेहनतकश इन्सान के आगे हाथ की लकीर बदल जाती है।।
महनत कर अपना लक्ष्य बना मंजिल हांसिल  होगी।
बैठेगा गर हाथ पर हाथ  जीवन में पराजय ही होगी।।
मेहनतकश इन्सान महनत से पर्वत को भी झुका देते हैं।
महनत करने वाले सागर की लहरौ पर रास्ता बना लेते हैं।।
थक हारकर क्यौ बैठा है महनत कर इसका फल मीठा होता है।
मेहनतकश इन्सान को कभी कांटौ पर भी सोना होता है।।
तू महनत से कभी न डरना तू मनचाही मंजिल पायेगा।
अंधेरे से भी मत डरना कल जीवन में नया सबेरा आयेगा।।


आधे अधूरे मिसरे/प्रसिद्ध  पंक्तियाँ
नरेश शर्मा " पचौरी"

   19
2 Comments

बेहतरीन और संदेश देती हुई अभिव्यक्ति

Reply

👌👏👍🏼

Reply